Header Ads Widget

कोरोना बालेंटियरों को वितरित की गई सामग्री

पृथ्वीपुरः-कोरोना बालेंटियरों को जन अभियान परिषद की गैलवारा समर्पण संस्था के द्वारा तहसील परिषर में सामग्री का वितरण किया गया। 
म.प्र. जन अभियान परिषर गैलवारा समर्पण संस्था बहुजन हितकारी शिक्षा प्रचार समिति के द्वारा बुधवार को तहसील परिषर में जनपद सीईओ शैलेन्द्र सिंह, तहसीलदार अनिल तलैया, थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी, जनपद के एसडीओ ओ.पी. दुबे, ब्लॉक समन्वयक राजकुमार पाठक, समर्पण संस्था के अखलेश जैन, और बहुजन हितकारी से अजय नामदेव के द्वारा कोरोना बालेंटियरों को सामग्री में टी-शर्ट, टोपी, मास्क, तोलिया, आदि का वितरण किया गया। उसके बाद कोरोना रथ एवं जन जागरण रैली नगर में निकाली गई जिसमें अपील की गई कि कोरोना कर्फ्यू का पालन करें, घर पर रहें सुरक्षित रहें, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, वैक्सीनेशन कराना है कोरोना को भगाना है। तभी हमारा नगर कोरोना से जीत पायेगा। कोरोना रथ के माध्यम से जन जागरण रैली में नागरिकों से अपील की गई। समर्पण संस्था के अध्यक्ष अखलेश जैन ने कहा कि कोरोना काल में सभी बालेंटियरों को सावधानी का ध्यान रखना होगा मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग निरंतर करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जो बालेंटियर निरंतर कोरोना काल में अपनी सेवायें प्रदान कर रहे है वह इसी तरह जरूरत मंद लोगों की मदद करते रहे वक्सीनेशन के लिये लोगों को प्रेरित करें। इस अवसर पर राजीव भौंडेले, हेमन्त नामदेव, दीपक पटवा, विक्रम दांगी, दिनेश गुप्ता, बसंत माली, छोटू गुप्ता, अनुज पुजारी, अरूण सिरवैया, नन्दकिशोर यादव, पवन सेन, गनपत कुशवाहा, शैलेन्द्र नायक आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments