पंचायत कर्मचारियो को दिये कारण बताओ नोटिस
पृथ्वीपुर- जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रैडजॉन लुहरगुवा एंव बारहोबुजुर्ग का शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण किया।
जिले के कलेक्टर आशिष भार्गव के द्वारा रैडजॉन में शामिल की गई ग्राम पंचायत लुहरगुवा और बारहोबुजुर्ग को कोरोना मरीजो संख्या अधिक होने से रैडजॉन घोषित किया था। जहां शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ स्वदेश मालवीय, सहायक यंत्री ओपी दुबे, एवं स्वाथ्य विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम ग्रामो में पहुची जहां उन्होने ग्राम का निरीक्षण किया और लोगो से चर्चा की। जिसमें ग्राम लुहरगुवा में शादी समारोह में आयोजित प्रीतिभोज के द्वौरान सक्रमित व्यक्ति के द्वारा होम क्वारटाइन होने के बाबजूद भी खाना परोसा गया एवं लोगो से मेल मिलाव किया गया। जिससे ग्राम में सक्रमण ज्यादा बढा और 40 से अधिक लोग कोरोना सक्रमण से सक्रमित हो गये। कलेक्टर के आदे के द्वारा इन दो ग्राम पंचायतो में अधिक कोरोना मरीज पाये जाने से रेडजॉन घोषित कर दिया। ग्राम पंचायत लुहरगुवा में ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री के द्वारा कार्य में लापरवाही और उदासीनता पाये जाने पर इन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है। साथ ही मौके पर पहुची टीम ने लोगो से चर्चा की वहां अब स्थिति नियत्रण में है और लोगो को स्वाथ्य विभाग के द्वारा दवाओ की किटे भी वितरित की गई। ग्राम पंचायत बारहोबुजुर्ग में इन्दौर से आये लोगो से यहां सक्रमण बढा जो अब नियत्रण में है। इन दोनो ग्रामो में मुख्य सडको सहित गलियो में बेरिकेटिंग लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई है। लुहरगुवा के चौकी प्रभारी जयराम कुशवाहा ने पुलिस टीम के साथ ग्राम में घूमकर टीम के साथ मुनादी भी कराई। और होम क्वारटाइन होने वाले मरीजो को घर पर रहने की हिदायत भी दी। इन दोनो ग्रामो में स्थिति अब नियत्रण में है। और लोग दवाओ का सेवन भी स्वाथ्य विभाग के द्वारा बताये अनुसार कर रहे है।
0 Comments