पृथ्वीपुर। नगर के टेहरका रोड स्थित स्वामित्व की जमीन दबंगो के द्वारा स्टे लगे होने के बाद भी जबरन जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने का आरोप लगाया है।
टेहरका रोड निवासी मुकेश कुमार जैन ने जिले के कलेक्टर आशीष भार्गव से कियती आवेदन देकर आरोप लगाया कि इस समय लॉकडाउन चल रहा है सभी कामकाज बंद है और उनके मकान के पीछे जो स्वामित्व की जमीन है उस जमीन पर तहसील कार्यालय से 21 अप्रैल को विवादित भूमि होने के कारण स्टे लगाया गया था। स्टे लगे होने के बाद भी पडोस में रहने वाले आशीष, आलोक, अंकित जैन के द्वारा जबरन उनकी भूमि पर स्टे लगे होने के बाद भी कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। उन्होने इस दिशा कार्यवाही की मांग की है।
0 Comments