Header Ads Widget

उचित मूल्य की दुकान पर प्रबंधक के साथ मारपीट कर टोडी पीओएस मशीन आरोपी पर मामला दर्ज

पृथ्वीपुरः-थाना अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत मडवा राजगढ़ में उचित मूल्य की दुकान पर खाद्यान्न वितरण के दौरान प्रबंधक से मारपीट कर पीओएस मशीन को तोड दिया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
शासकीय उचित मूल्य की दुकान के प्रबंधक अखंण्ड प्रताप खरे एवं विक्रेता मृदुल घनघोरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि मडवा राजगढ़ में शासन के निर्देशानुसार खाद्यान्न वितरण हेतु उपकेन्द्र बना हुआ है जहां से मृदुल घनघोरिया विक्रेता के द्वारा उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न वितरण किया जा रहा था इसी दौरान शनिवार को मडवाराजगढ़ निवासी देवीदयाल पुत्र अमान कुशवाहा पर्ची लेने आया और पर्ची बनाकर दे दी कुछ देर बाद 3ः30 बजे उसकी पत्नि ने आकर खाद्यान्न लिया और लेकर चली गई। उसके बाद देवीदयाल आया और गेहूं चावल की मांग करने लगा। उसे बताया कि पत्नि राशन लेकर चली गई और फिर वह गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसके द्वारा पीओएस खाद्यान्न वितरण करने बाली मशीन को तोड दिया। और फिर वहां से भाग गया पुलिस ने इनकी रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 353,427,294,186,506 के तहत मामला दर्ज किया है। 



Post a Comment

0 Comments