पृथ्वीपुरः- पवित्र माह रमजानुल मुबारक के बाद आने बाले मीठी ईद ईदुलफितर का पर्व पर विशेष नमाज का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना महामारी के लिये लोगों ने अमन चैन महामारी के खात्मे लिये दुआ मांगी।
कोरोना महामारी वायरस संक्रमण के लेकर प्रशासन द्वारा जारी की गई गाईड लाईन के तहत ईद की विशेष नमाज का आयोजन नगर के ईदगाह और मस्जिद में नहीं हो सका और मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा अपने अपने घरों पर ईद की विशेष नमाज अदा की गई और एक दूसरे को गले न मिलकर दूर से ही ईद की मुबारक बाद का शिलशिला चलता रहा और अपने अपने घरों में सिमइयों का आयोजन कर परिवार के साथ मुंह मीठा किया।
0 Comments