बल्देवगढ़। नगर बल्देवगढ़ की जनपद पंचायत में बीआरसी भवन में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई जिसमें खरगापुर क्षेत्र के विधायक राहुल सिंह लोधी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों से कोरोना महामारी से निपटने के सुझाव मांगे वही वैक्सीनेशन पर चल रही अफवाहों को दूर करने और अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही विधायक ने बल्देवगढ़ की 80 पंचायतों में 11 पॉजिटिव मरीज हैं उनकी उचित व्यवस्था की जाए नगर एवं गांव को अधिक से अधिक सैनिटाइज किया जाए ताकि हम जल्द से जल्द इस भयंकर बीमारी से निपट सके और विधायक के द्वारा बताया गया की ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाली कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे अधिक प्रभावित होंगे इसलिए हम पहले से इसकी उचित व्यवस्था करें महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी महेश दोहरे के द्वारा मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें उनके द्वारा बल्देवगढ़ ब्लॉक से 6 हितग्राहियों का चयन किया है योजना में ऐसे बच्चों को आर्थिक खाद सामग्री एवं शिक्षा की सहायता दी जाएगी जिनके माता-पिता कोविड-19 से आकस्मिक मृत्यु हो गई है योजना में परिवार से अभिप्राय पति पत्नी और उन पर आश्रित बच्चों से है । क्षेत्रीय विधायक के द्वारा कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो अफवाहें फैली हैं वहां पर संबंधित गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं मंडल अध्यक्ष जाकर वहां पर लोगों को समझाएं एवं वैक्सीन के लिए प्रेरित करें यदि वहां पर 100 लोग वैक्सीनेशन के लिए तैयार होते हैं तो आप बल्देवगढ़ बीएमओ अभिषेक सोलंकी को सूचित करें इस अवसर पर समस्त क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य उपस्थित रहे
0 Comments