Header Ads Widget

पुलिस अधीक्षक ने आरक्षकों और पत्रकारों का कराया सम्मान

पृथ्वीपुरः- कोरोना संक्रमण काल में वायरस को रोकने की दिशा में कार्य कर रहे पुलिस के जवानों और चैक पोस्टों नाकों पर कार्य कर रहे आरक्षकों, कर्मचारियों एवं पत्रकारों का पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के द्वारा सम्मान कराया गया। 
नगर के फुब्बारा तिराहा, स्थित बने चैक पोस्ट, रानीगंज तिगैला, पर तैनात पुलिस जवानों एवं अन्य विभागों के प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ साथ कोरोना संक्रमण महामारी के वायरस को रोकन की दिशा में प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ साथ जन जागरूकता में विशेष सहयोग देने बाले पत्रकारों का सम्मान किया गया। एसडीओपी संतोष पटैल, थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी, जिला यातायात प्रभारी बृहस्पति कुमार ने फुब्बारा तिराहा, रानीगंज तिगैला पर पहुंचकर सम्मान किया उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा मे निरंतर कार्य किया जा रहा है। और चैक पोस्ट नाको पर उनके मार्गदर्शन में अन्य जिलों से आने बाले लोगों को बगैर किसी बजह के आने जाने पर प्रतिबंधित किया है। जिसमें कोरोना संक्रमण के वायरस को रोकने में जिले को विशेष सफलता मिली है जिसके लिये पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिये पुलिसिंग टीम के साथ साथ नाकों पर ग्राम पंचायतों के सचिव, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, को अपनी सेवायें देने एवं जन जागरूकता में विशेष योगदान देने पर पुलिस अधीक्षक ने इसका श्रेय इन्हे दिया है। और अपनी ओर से इन सभी का सम्मान कराया है। 

Post a Comment

0 Comments