Header Ads Widget

बेर खिरक पर संदिग्ध अवस्था में पडा मिला युवक का शव

पृथ्वीपुरः-ग्राम पंचायत सिमरा के थाना अंतर्गत बेर खिरक पर खेत पर संदिग्ध अवस्था में युवक का शव पडा मिला जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
एसडीओपी संतोष पटैल ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस को सुबह 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि बेर खिरक पर राजकुमार चौरसिया के खेत में युवक का शव पडा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया जिसकी पहचान संतोष पुत्र ठाकुरदास कुशवाहा उम्र 22 वर्ष बेर खिरक के रूप में की गई मौके पर जिले से एफएसएल टीम के प्रदीप यादव सहित तीन सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से साक्ष्य जुटाये पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पीएम के लिये उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर भेजा गया जहां पीएम उपरान्त शव परिजनों को सौंपा परिजनों ने हत्या का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर जांच में लिया है। मौके पर एसडीओपी संतोष पटैल, थाना प्रभारी शाहिद खान, सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments