Header Ads Widget

किल कोरोना अभियान के तहत टीम ने घर-घर जाकर किया सर्वे

टीकमगढ़ । शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी घर-घर जाकर किल-कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज बल्देवगढ़ तहसील में ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा सर्वे टीमों के साथ घर-घर पहुँचकर संभावित मरीजों की पहचान की।

किल-कोरोना अभियान के तहत टीकमगढ़, जतारा, पलेरा, लिधौरा, खरगापुर, बड़ागांव धसान तहसील में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर सर्वे टीमों ने पहुंचकर घर-घर पहुँच कर संभावित मरीजों की पहचान की। उन्होंने सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्तियों को कोरोना की जांच कराने के लिए प्रेरित एवं संबंधित स्वास्थ्य संस्थाओं के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही संक्रमित सामान्य लक्षण वालों को घर पर ही आईसोलेट कर उन्हें उपचार के लिए कोविड-19 उपचार किट मेडिकल मोबाईल यूनिट द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

Post a Comment

0 Comments