Header Ads Widget

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने मैं दिखा रहे दिलचस्पी।

कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले, ग्रामीण अंचलों में जनप्रतिनिधि लोगों को दे रहे कोरोना से बचने के उपाय।

मोहनगढ़।( राकेश भास्कर)
जिस तरह कोरोनावायरस दूसरी लहर ने समूचे देश में अपना पैर पसार कर, देश की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल दी इसी से भयभीत होकर अब क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र की जनता को जागरूक करने में जुट गए हैं, इतना ही नहीं कोरोना से बचने की साधन एवं जरूरतमंदों की जरूरतों का भी ध्यान कर रहे हैं। कोरोनावायरस की दूसरी  लहर का तांडव देखते हुए अपने क्षेत्र को तीसरी लहर के विनाशकारी प्रभावों से बचने के लिए लोगों को सावधान किया जा रहा है। 
पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नंदराम एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य कुशवाहा ने बताया हमें संकट के समय अपने लोगों की ढाल बनना अति आवश्यक है, क्योंकि ग्रामीण अंचलों में हमारे लोग शिक्षा के अभाव की वजह से अपनी सुख सुविधाएं प्राप्त नहीं कर पाते हैं और शासन प्रशासन की योजनाओं से लोग कोसों दूर रहते हैं। मैं अपनी क्षेत्र की जनता के बीच रहा हूं और निरंतर रहूंगा क्योंकि क्षेत्र की जनता जो मुझे लाड प्यार देती है इसीलिए मैं उनसे दूर नहीं रह पाता हूं यदि क्षेत्रीय जनता का आशीर्वाद रहा तो मेरा जीवन जनता की सेवा कार्यों के लिए समर्पित है।

Post a Comment

0 Comments