पृथ्वीपुर- कोरोना महामारी के वायरस को समाप्त करने के लिये गायत्री परिवार के द्वारा घर घर यज्ञ हवन का आयोजन जायेगा।
गायत्री परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष पण्डित घनश्याम दास पुजारी ने बताया कि शांतिकुज हरिद्वार के दिशा निर्देशन में 26 मई को बुद्व पूर्णिमा के दिन प्रातः 8 से 11 बजे तक समस्त गायत्री परिवार के परिजनो के द्वारा अपने अपने निवास पर गायत्री मंत्र से हवन यज्ञ सम्पन्न किये जायेगे। जिसमें ओम भूवर्स स्वहा मंत्र से आहूतिया प्रदान की जायेगी। तथा मां गायत्री से सभी कोरोना वायरस एवं ब्लैक फंगस जैसी महामारी को समाप्त करने की विनती करेगे। यज्ञ की आहूतियो से बातावरण शुद्व होगा। तथा नकात्मक ऊर्जा समाप्त होगी।
0 Comments