पृथ्वीपुर- कोरोना सक्रमण महामारी बायरस की रोकथाम और वेक्सीनेशन कराने के लिये पुलिस के साथ जागरूकता कर रही संगीतमयी टोली का पुलिस टीम और ग्रामीणो के द्वारा पुष्पहारो से सम्मान किया गया।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं संगीतमयी टोली के साथ सिमरा क्षेत्र के कई ग्रामो में भम्रण कर संगीत के माध्यम से लोगो को जन जागरण कर लोगो को वेक्सीनेशन के लिये जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामो में पहुचकर बुन्देली लोकगीतो से प्रभावित होकर ग्रामो के ग्रामीणो ने जागरूकता मण्डली का स्वागत सम्मान किया। और उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही पुलिस के द्वारा संगीतमयी टोली में शामिल चन्द्रप्रकाश शर्मा, पप्पू यादव वेधडक, रानू करण, छंदी, काशीराम, परमू के द्वारा बुन्देली लोक संगीत के माध्यम से लोगो को वेक्सीनेशन कराने के लिये जागरूक किया गया। और एक से बढकर एक बुन्देली लोकगीतो के माध्यम से लोगो को घर में रहकर मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बढाने, कोरोना का टीका करवाने, की अपील भी की गई। इस दौरान पुलिस टीम में थाना प्रभारी सिमरा शाहिद खान, प्रधान आरक्षक चन्द्रभान अहिरवार, आदि शामिल रहे।
0 Comments