पलेरा:-जहां एक ओर देश कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर लोगों को गांव गांव मोहल्ले मोहल्ले जागरूक कर रहे हैं कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता दशरथ प्रसाद धनुषधारी ने बताया कि ग्राम चोर टानगा मैं स्वयं सेवी एवं कोरोना वालंटियर के द्वारा गांव में दिवा लेखन एवं सोशल डिस्टेंस के गोले बनाकर लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया वही ग्राम बन्नेबुजुर्ग मैं श्री राघवेंद्र सिंह परमार के द्वारा लोगों को गर्म भाप दिला कर रोग प्रतिरोध लड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया एवं प्रेरित किया गया कि वह सुबह से उठकर गर्म भाप ले घर से बाहर ना निकले घर पर रहें सुरक्षित रहें ग्राम चरी मैं श्रीपत सिंह भदौरिया के द्वारा टीडीएस की दुकान पर लोगों को वितरित किए जा रहे खाद्यान्न स्थल पर दो गज दूरी मास्क जरूरी का संदेश दिया गया ग्राम लिधौरा में हरपाल सिंह के द्वारा चिड़ियों के पीने के पानी के लिए सकोरे टांगने का काम किया गया कार्यक्रम में सहयोगी रहे चतुर्भुज कुशवाहा, धर्मेंद्र पाल बीरपुरा, सुनील रजक नगरी ,अरविंद सिंह मडोरी ,करमचंद्र सागर, श्याम लाल कुशवाहा ,परम लाल आदिवासी,हरनारायण यादव दिनऊ, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉक्टर सुनील कटिहार ,राजकुमार जैन ब्लॉक समन्वयक नवांकुर संस्था एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे
0 Comments