जरूरतमंदों के लिए कराई जाएगी भोजनशाला प्रारंभ
टीकमगढ़। कोरोना काल मे विधायक राकेश गिरी के द्वारा लगातार जरूरतमंदों को अच्छी सुविधा के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है इसी को लेकर विधायक राकेश गिरी के द्वारा जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था के लिए अस्पताल चौराहे पर स्थित दीनदयाल अंत्योदय रसोई भोजनशाला पहुंचकर निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए इस दौरान विधायक राकेश गिरी ने बताया कि शहर में जगह-जगह जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था यहां से कराई जाएगी यह भोजन व्यवस्था जिसे आगामी दो-तीन दिन में चालू करा दी जाएगी इसमें भोजन रथ के द्वारा शहर में जरूरतमंद, कोविड-19 मरीज के अटेंडर एवं जिला अस्पताल में जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के लिए आगामी दिनों से दीनदयाल अंतोदय रसोई भोजनशाला को प्रारंभ करा दिया जाएगा जिससे कि जरूरतमंद लोग भोजन शाला में पहुंचकर भोजन कर सकेंगे विधायक राकेश गिरी ने कहा कि इस महामारी में किसी को भी कोई परेशानी नहीं आएगी जिसके लिए मेरे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसमें मेरे द्वारा अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को एवं अस्पताल कर्मचारियों को प्रतिदिन स्वच्छ पानी की व्यवस्था एवं शहर में जगह-जगह तैनात पुलिस कर्मचारियों को भी स्वच्छ पानी की व्यवस्था प्रतिदिन कराई जा रही है। इसलिए आप सभी शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए घर पर रहे।
0 Comments