Header Ads Widget

ग्रामीण अंचलों में संगीत के माध्यम से शिक्षा के खुले द्वार, देश के भविष्य का अभिभावक रखें ख्याल।

अभिभावक अपने बच्चों के साथ कोरोना पर, खुल कर ईमानदारी से बात करें : डॉ अभय यादव

टीकमगढ़ । (राकेश भास्कर)
 भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के हित में निर्णायक और बड़े ऐतिहासिक फैसले लेने वाली केंद्र सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा कार्यों के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचते हुए विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से *ग्राम - बहादुरपुर (मोहनगढ़)* में कोरोना वायरस से सावधानी रखने के संबंध में बच्चों को समझाया।  डॉ यादव  ने कहा कि  अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ इस मुद्दे पर, खुल कर ईमानदारी से बात करनी चाहिए l  बच्चों को सिर्फ़ भरोसा देने भर से काम नहीं चलेगाl  आप को उन्हें सशक्त बनाना होगा l डॉ यादव  ने कहा कि  इतनी विषम परिस्थितियों में भी यदि कोई राजनीतिक पार्टी जनता के साथ खड़ी है तो वह भारतीय जनता पार्टी है।  वैक्सीन लगवाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करना होगा । इस अवसर पर बच्चों को मास्क, कॉपी पेन, बिस्कुट आदि वितरण किया गया एवं विश्व कल्याण के लिए प्रभु श्री आशीष यादव द्वारा हरे कृष्णा - हरे राम संकीर्तन कर प्रार्थना की गई l इस अवसर पर बच्चों समेत  मलखान केवट, अनिरुद्ध यादव , अशोक यादव , आशीष यादव ,  अंगद यादव , रविंद्र यादव , भूमानी यादव आदि उपस्तिथ रहे l

Post a Comment

0 Comments