टीकमगढ़ । गुरुवार के दिन मवई ग्राम के रायपुर सहित कई ग्रामों में विधायक राकेश गिरी ने पहुंचकर निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान विधायक राकेश गिरी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं रायपुर ग्राम के लोगों की मांग थी कि गांव में जो चंदेलकालीन तालाब है उसकी मरम्मत करा दिया जाए जिससे कि गांव के लोगों को पानी की समस्या ना आए जिसका विधायक राकेश जी ने पहुंचकर लोगों को आश्वस्त किया और कहा कि जल्द से जल्द यहां के तालाब को जीर्णोद्धार करा दिया जाएगा जिससे कि आने वाले समय में गांव वालों को पानी की समस्या ना आए वही लोगों ने बनियानी ग्राम में रोड एवं लाइट की भी मांग की जहा विधायक राकेश गिरि ने तत्काल ही ग्राम में लाइट एवं रोड डालने के लिए निर्देश दिए इस दौरान विधायक राकेश गिरी ने बताया कि आज मेरे द्वारा मवई ग्राम एवं रायपुर सहित कई ग्रामों में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं चुनाव के समय ग्रामीणों की मांग थी कि गांव के तालाब को मरम्मत करा दिया जाए जिससे कि तालाब में पानी का भराव जिसका कार्य चल रहा है। वही बनियानी ग्राम के लोगों ने ग्राम में रोड एवं लाइट की भी मांग की है जिससे कि लाइट किसानों के खेतों तक पहुंच सके जैसे मैंने तत्काल ही कराने को लेकर निर्देश दिए है वही विधायक राकेश गिरी ने कहा कि ग्रामीणों की और भी जो भी समस्या है एवं ग्राम में जो भी विकास रूका हुआ है उन्हें लॉकडाउन खुलने के बाद ही उनका कार्य मैं स्वयं आकर भूमि पूजन कर प्रारंभ कराऊंगा। वही विधायक राकेश गिरी ने कहा कि मवई ग्राम में विकास की गति निरंतर चलती रहेगी एवं ग्राम में पानी की कमी नहीं आने दूंगा। वही विधायक राकेश गिरी ग्राम लक्ष्मणपुरा के डिवाइन वेयर हाउस पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों एवं लोगों से चर्चा की एवं किसानों से अनाज के बारे में जानकारी ली इस मौके पर प्रत्येन्द्र सिंघई, रोहित वैशाखिया, राजेन्द्र यादव , दिनेश यादव पहाड़ी, सहित कई ग्रामीण योजना मौजूद रहे
0 Comments