Header Ads Widget

अभाविप ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

पलेरा। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पलेरा द्वारा नगर के कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया जिसमे परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना योद्धाओं को नारियल व शाल प्रदान करके सम्मानित किया गया कोरोना योद्धाओं में पुलिस कर्मियों व डायल 108 के चालक सोनू रावत, एम्बुलेंस के चालक इदरीस खाँ, सफाई कर्मी देवेन्द्र बालमीक, मेडिकल सुनील गुप्ता व राजेन्द्र राजपूत, डायल 100 चालक, व पटवारी दीपेन्द्र तिवारी व राहुल सेन, बाबू राहत काजी तहसील व बरिष्ठ पत्रकार अभय मोर व पुष्पेन्द्र सिंह को सम्मानित किया परिषद के भाग संयोजक रीतेन्द्र सिंह बुन्देला ने बताया कि वर्तमान बिपरीत परिस्थितियों में भी अपने स्वयं के जीवन की पर्वाह किये बगेर नगर के कोरोना योद्धा अपनी सेवाएं दे रहे है आज उनका नारियल व शाल देकर सम्मान किया गया है यह आगे भी जारी रहेगा इसमें प्रमुखरूप से परिषद के कार्यकर्ता दिनेश खटीक, शानसिंह यादव, रोहित खटीक, अंकित सुमन, राहुल अहिरवार, विक्रम परमार उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments