Header Ads Widget

देसी काढ़ा पिएं पिलाएं कोरोना को मार भगाए जन अभियान परिषद


पलेरा । जिले में कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर गांव-गांव कर रहे हैं लोगों को जागरूक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सेक्टर प्रभारी श्री दशरथ प्रसाद धनुषधारी ने बताया है कि ग्राम पंचायत चरी में कोरोना वॉलिंटियर श्रीपत सिंह भदौरिया के द्वारा लोगों को 2 गज दूरी मस्त जरूरी के बारे में समझाया गया एवं 18 वर्ष से 45 वर्ष की उम्र के लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया गया साथ ही साथ लोगों को यह भी समझाइश दी गई कि गांव में एकमात्र तालाब है जिसके पानी को दूषित ना करें ताकि गांव के मवेशियों एवं जंगली जानवरों के लिए साफ एवं स्वच्छ जल बचा रहे वहीं दूसरी ओर कोरोना वालंटियर रघुवीर राजपूत के द्वारा ग्राम सिमरा खुर्द में किल पूरा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया एवं लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया ग्राम बन्नेबुज़ुर्ग मैं  राघवेंद्र सिंह श्याम लाल कुशवाहा,परमलाल आदिवासी  ने लोगों को गर्म भाप दिलाने का काम किया साथ ही साथ  लोगों को अपने घर पर  इसका उपयोग करने के लिए  कहा गया ग्राम चोर टानगा मैं करम चंद्र  सागर  के द्वारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया गया एवं लोगों को जागरूक किया गया कि अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें ताकि कोरोना की चयन को तोड़ा जा सके ग्राम मडोरी से अरविंदर सिंह के द्वारा योगा कार्यक्रम का आयोजन जूम एप्स के माध्यम से किया गया नगरी में सुनील रजक ,धर्मेद्र पाल ,सैपुरा में दयावती राजपूत के द्वारा लोगों को काढे के सेवन के लिये प्रेरित किया गया गिरजा प्रसाद यादव गीजर खिरक ,हरनारायण यादव दिनऊ,नीतू यादव ,चतुर्भुज कुशवाहा , राजकुमार पाठक ब्लॉक समन्वयक निवाड़ी,ललित शर्मा ब्लॉक समन्वयक बल्देवगढ़ ,रजकुमार जैन ब्लॉक समन्वयक पलेरा उक्त गतिविधियों का संचालन जिला समन्वयक डॉक्टर सुनील कटियार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के सदस्य एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की सदस्य शामिल रहे

Post a Comment

0 Comments