विधायक राकेश गिरी ने वैक्सीनेशन के लिए लोगों को किया प्रेरित
टीकमगढ़। गुरुवार के दिन विधायक राकेश गिरी शहर में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे। इस दौरान विधायक राकेश गिरी ने लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित किया एवं वैक्सीनेशन सेंटर पर उपस्थित स्टाफ एवं नर्सों से बातचीत की। बता दें कि शहर में कोविड-19 की वैक्सीन चार से पांच सेंटर पर लगाई जा रही है जहा शहर के बुजुर्ग से लेकर युवा वैक्सीनेशन कराने जा रहा है वही गुरुवार को विधायक राकेश गिरी के द्वारा शहर के मंगल भवन वैक्सीनेशन सेंटर सहित कई वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर लोगों को वैक्सीनेशन कराने को लेकर प्रेरित किया गया उन्होंने कहा कि जो लोगों के द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है की कोविड-19 की वैक्सीन से साइड इफेक्ट सहित अन्य कई परेशानियां आ रही है तो यह अफवाह झूठी है इस तरह की वैक्सीन में कोई परेशानी नहीं आ रही है मैं भी वैक्सीन के दो डोज लगवा चुका हूं। और आज पूरी तरह स्वस्थ हु इसलिए आप भी वैक्सीनेशन जरूर करवाएं अगर हम सभी को कोरोना की जंग जितना है तो वैक्सीनेशन करवाना जरूरी है इसलिए आप सभी अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाएं एवं समय-समय पर सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहे घर से बाहर निकलते समय माक्स का उपयोग जरूर करें। इस मौके पर प्रत्येन्द्र सिंघई, रोहित वैशाखिया, दिनेश यादव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
0 Comments