पुलिस के प्रति जनता मे विशवास ही प्राथमिकता- एसपी
पृथ्वीपुर-मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिग में शिकायतो के निराकरण के लिये निवाडी जिले को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है।
जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस विभाग के द्वारा कोरोना सक्रमण महामारी एवं रोको टोको अभियान के साथ साथ बेक्सीनेशन के प्रति जन जागरूकता आदि की कार्य के साथ साथ पुलिसिंग के कार्य को भी निरंतर चलाया जा रहा है। और मध्यप्रदेश के सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में शिकायतो के निराकरण के मामले में निवाडी जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिसमें जिलाबार एक अप्रैल से 20 मई तक की ग्रेडिग की गई है। जिसमें यह स्थान प्राप्त हुआ है। पुलिस के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर लोगो के द्वारा की गई शिकायतो का लोगो की संतुष्टि के अनुसार उनकी समस्याओ का निराकरण करने के उपरांत शिकायतो को बंद कराने के आधार पर प्रदेश स्तर पर की गई ग्रेडिग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि जिले के एसपी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में जहां एक ओर कोरोना की चैन को तोडने के लिये पुलिस जबान मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर बने चैक पोस्टो पर दिन रात अपनी डयूटी कर रहे है। तो वही इन सबके बीच पुलिस थानो में हो रही शिकायतो का भी तत्काल निराकरण कर रहे है। जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस के प्रति जनता में विवास उनकी पहली प्राथमिकता है उसी के आधार पर वह जिले में निरंतर पुलिस के द्वारा जनता के विशवास को लेकर कार्य करवाने में लगे हुये है। जिससे पुलिस के प्रति जनता में विशवास हो। और लोगो को पुलिस की कार्यवाही से संतुष्टि मिल सके उसी दिशा में वह कार्य प्रगति को आगे बढाने में लगे रहते है। साथ ही उपलब्धि के बाद उन्होने कर्तव्य पथ पर दिन रात डटे हुये जिले के सभी पुलिसकर्मियो को बधाई दी है। और उन्होने बताया कि डयूटी के दौरान निवाडी जिले में तकरीबन आधा सैकडा पुलिसकर्मी कोरोना सक्रमित हो गये थे। बाबजूद उसके उन्होने कोरोना की जंग तो जीती ही है साथ ही साथ जिले को फरियादियो के समस्याओ के समाधान के पायदान से नीचे नही आने दिया। पुलिस के द्वारा निरंतर जनता में विशवास बढाने के प्रति पुलिस के द्वारा कार्य कराया जा रहा है।
0 Comments