पलेरा । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर की समन्वय बैठक का आयोजन डॉ सौरभ कुमार सोनवणे एसडीएम जतारा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सेक्टर प्रभारी दशरथ प्रसाद धनुषधारी ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनलॉक फेस वन प्रक्रिया पर विचार विमर्श करना एवं जन अभियान परिषद के सक्रिय वॉलिंटियर जिनके द्वारा निरंतर ग्रामीण स्तर पर जन जागरूकता को ध्यान में रखकर कार्य किए जा रहे हैं ऐसे सक्रिय वॉलिंटियर को आई कार्ड पहना कर सम्मानित किया किया गया साथ ही साथ एसडीएम महोदय जी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वालंटियर अपने अपने गांव स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे एवं लोगों को 18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे जूही के मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉक्टर सुनील कटियार ने बताया कि जिस ग्राम में व्यक्ति नेशन कार्यक्रम 90% से अधिक रहता है ऐसे ग्रामों के वालंटियर को सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित रघुवीर राजपूत कपासी , राघवेंद्र सिंह परमार बन्नेबुज़ुर्ग, श्रीपत सिंह चरी,करमचंद्र सागर,गुलशन कपूर नवल किशोर सक्सेना रामसेवक साहू बृजेश साहू दीपेश रजक ,बीरू रजक बैरवार, अनिल रजक, पुनीत जैन, नितेश जैन थाना प्रभारी श्री त्रिवेंद्र त्रिवेदी नगर पंचायत सीएमओ श्री उमाशंकर मिश्रा ,श्री अनुराग खरे,एवं सुनील का विशेष सहयोग रहा
0 Comments