पृथ्वीपुरः- कोरोना संक्रमण महामारी वायरस को रोकने की दिशा में पुलिस के द्वारा नाकों चैक पोस्टों पर शक्ति साथ दूसरे जिले से आने बाले लोगों को रोककर उन्हे वापिस लौटाया जा रहा है।
रानीगंज चैक पोस्ट पर जिले की सीमा पर बनाये गये प्वांइट पर पुलिस एवं अन्य विभागों की टीम एसडीओपी संतोष पटैल के नेतृत्व में लगी हुई है आज दोपहर तीन बजे एक नया वाक्या देखने को मिला और कोविड 19 के वायरस को रोकने के लिये किस तरह से अन्य जिलों की अपेक्षा निवाडी जिले में शख्ती अलग ही दिखाई दे रही है। पन्ना जिले के अमानगंज से एक बाईक सवार अपनी बाईक से पन्ना छतरपुर टीकमगढ़ जिलों की सीमाओं को पार करते हुये निवाडी जिले की सीमा में जैसे ही उसने प्रवेश किया तो उसे वहां रोका गया और उससे पूंछतांछ की तो उसने बोला की तीन जिलों को पार करकर आया हूं। वहां तो किसी ने कहीं रोका ही नही है और पृथ्वीपुर ससुराल जा रहा हूं। लेकिन पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के निदेशन में जिले के कलेक्टर आशीष भार्गव के द्वारा जारी की गई गाईड लाईन का पालन कराने के लिये उसे रोका और पूंछतांछ की लेकिन उसने बताया कि इस जिले में इतनी शख्ती है जहां अन्य जिलों में उसे देखने को नही मिली तभी तो वह यहां तक चला आया और उसे जिले में प्रवेश नही करने दिया गया और वापिस लौटा दिया। जिले के नाकों पर इतनी शख्ती होने के कारण ही संक्रमण दर में गिरावट आ रही है।
0 Comments