Header Ads Widget

किल कोरोना अभियान के तहत घर घर जाकर किया जा रहा सर्वे

पृथ्वीपुरः-जनपद अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत दर्रेठा ग्राम में किल कोरोना अभियान के तहत घर घर जाकर बीमार मरीजों की जानकारी कर सर्वे किया जा रहा है। 
दर्रेठा ग्राम में आंगनवाडी कार्यकर्ता के द्वारा घर घर जाकर संदिग्ध मरीजों को खोजने का सर्वे किया जा रहा है कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बड रहा है जिसे रोकने एवं संक्रमण की चैन तोडने के लिये म.प्र. शासन द्वारा किल कोरोना अभियान के जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी के निर्देशन में चलाया जा रहा है जिसमें आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता ममता तिवारी द्वारा घर घर जाकर संदिग्ध मरीजों का सर्वे किया जा रहा है। जिसमें बच्चों, महिलाओं, पुरूषों को बुखार, खांसी जुकाम आदि के लक्षण को नियंत्रित करने के लिये सर्वे किया जा रहा है। घर घर जाकर सर्वे करने बालों में आशा कार्यकर्ता आरती, आशा सहयोगिनी विनोद तिवारी, घर घर पहुंच रही है साथ ही ग्रामीणों से अपील कर रही है कि कोई भी शादी समारोह का आयोजन न करे घर पर रहे सुरक्षित रहें। अनावश्यक घर से वाहर न निकलें हमेशा मास्क लगाकर ही घर से वाहर निकलें सेनेटाईजर का उपयोग करें।

Post a Comment

0 Comments