Header Ads Widget

गरीब की थाली नही रहेगी खाली

                निःस्वार्थ भाव से निराश्रितो तथा गरीबों की जनसेवा कर रही हैं ।

टीकमगढ़।। कोरोना नामक  बीमारी ने विश्व स्तर पर अपना लोहा मनवाया है इस बीमारी ने अपने गाल में कई मासूमो को समाया है और अपने रौद्र रूप में प्रकट होकर गरीबो के चूल्हों पर भी हमला किया है।लेकिन गरीबो के चूल्हों का सुरक्षा कवच बनी  सुनीता अमिताभ जैन  निराश्रितो तथा गरीबों की जनसेवा कर रहे हैंl टीकमगढ़ जिले में कोरोना वायरस महामारी से जनता को जागरूक कर रहे हैं और गरीबों में संकट मे सहारा बनकर उनके दाना पानी की व्यवस्था में रात दिन अपने समर्थकों सहित शहर के लोगों को खाद्य सामग्रियां और दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं l युवानेत्री के जनसेवा की प्रेरणा लेकर सत मार्ग पर चलकर जन मानवता में कार्य करते आ रहे है l इतना ही नहीं समय समय पर अपनी पार्टी के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिले की व्यावस्थाओ के बारे में पत्र के माध्यम से अवगत करा रहे है साथ ही शासन प्रशासन का जमीनी स्तर पर भरपूर सहयोग कर लोगो को इस आपदा से बचाने का काम कर रहे है। आज निराश्रितो तथा गरीबों में जनकल्याण सहारा बने हैं l श्रीमती जैन ने कहा मेरा जीवन जनता के लिए समर्पित है, जन सेवा में प्राणों की बाजी लगा दूँगी। मुश्किल वक़्त में नगरवासियों के साथ कंधे से कंधा  मिलाकर कर खड़ी रहूँगी।।

Post a Comment

0 Comments