Header Ads Widget

बुध्द पूर्णिमा पर गायत्री परिवार के लोगों ने घर घर किया गायत्री हवन



       घर पर गायत्री हवन करते गायत्री परिवार के लोग
पृथ्वीपुरः- बुध्द पूर्णिमा के अवसर पर नगर के गायत्री परिवार के लोगों के द्वारा अपने अपने घरों पर परिवार सहित गायत्री माता को गायत्री हवनो के माध्यम से आहुतियां दी गई। 
गायत्री परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष पं. घनश्यामदास पुजारी ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार बुध्द पूर्णिमा पर नगर के सभी गायत्री परिवार के परिजनों ने अपने अपने निवास पर परिवार सहित गायत्री मंत्र से गायत्री माता को आहुतियां दी और प्रार्थना करते हुये कहा कि नगर से, देश से, प्रदेश से कोरोना वायरस एवं ब्लैक फंगस समाप्त हो उन्होने बताया कि जब जब देश पर विपत्ती आती है तो गायत्री मंत्र से हवन करके उसे समाप्त करने की विनती की जाती है। उन्होने बताया कि सन् 1979 में स्काई लैव की देश में दुर्घटना को टालने के लिये पूरे देश में गायत्री सम्पन्न हुये गायत्री माता की कृपा से स्काई लैव की दुर्घटना भारत से टल गई थी। सन् 2009 में भीषण सूखा की स्थिति थी तब गायत्री परिवार के द्वारा 24 घण्टे का अखण्ड जाप किया और समूचे क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई रातों रात तालाब एवं कुओं में भानी भरपूर गया था संकट के समय में गायत्री माता का हवन करने से पूर्णाहुतियां दी जाती है। 
 

Post a Comment

0 Comments