Header Ads Widget

जनता की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता, नहीं सोएगा अब कोई ग्रामीण अंचलों में भूखा : रोशनी यादव

संकटकालीन समय में समाजसेवियों ने बढ़ाए अपने हाथ आगे।
मोहनगढ़। पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेत्री श्रीमती रोशनी यादव जी ने कच्चे राशन के पैकेट निर्मित कर विभिन्न गांवों में जाकर गरीब एवं जरूरतमंदों को घर-घर जाकर वितरित किए ताकि संक्रमण का खतरा ना रहे एवं प्रत्येक व्यक्ति को समझाइश दी  कि घर पर ही रहे एवं सावधानियां बरतें कोई भी आवश्यकता पड़ने पर मुझसे संपर्क करें,मै आपकी मदद के लिए हर समय हर संभव प्रयास करूंगी, कितनी भी विकट परिस्थितियां क्यों ना आ जाएं मैं और हमारी सरकार आपके साथ हमेशा खड़ी है और खड़ी रहेगी l एवं सरकार द्वारा कोरोना संकटकाल में जारी जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं प्रत्येक व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके उसके लिए हर संभव प्रयास करूंगी एवं गांव गांव जाकर उसका निरीक्षण करूंगी ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अछूता ना रह जाए।

Post a Comment

0 Comments