Header Ads Widget

अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल सहित जेवर छीनकर भागे

पृथ्वीपुर - थाना अंतर्गत आने वाली टेहरका पृथ्वीपुर मार्ग पर पडने वाले गोराखास ग्राम के आगे 4 अज्ञात बदमाशों ने पति पत्नि की मोटरसाईकिल रोककर मारपीट कर दी। और मोटरसाईकिल सहित जेवर लेकर रफूचक्कर हो गये। 
थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम पंचायत सियाखास निवासी बालकृष्ण कुवाहा ने थाने में रिर्पोट दर्ज कराते हुये बताया कि वह गुरूबार को अपनी रितेदारी में पत्नि के साथ मोटरसाईकिल से ग्राम पंचायत गोराखास गया हुआ था। और वहां पर अपने रितेदारो से मिलकर करीब 7.30 साय अपने घर वापिस आ रहा था तभी गोपालपुरा तिराहे के पहले टेक पर मंजूरे यादव के कुआ के पास आया और देखा कि रोड किनारे 4 व्यक्ति छिपे बैठे है। जैसे ही में आगे आया तो उनमें एक व्यक्ति ने मुझे डण्डा मार दिया जो मेरे सिर पर लगा और मुझे खून निकलने लगा। और में एवं मेरी पत्नि रंजीता मोटरसाईकिल से गिर गया। और एक व्यक्ति ने मेरा जेब से 700रू निकाले और मोबाइल निकाल कर रोड पर मार दिया जिससे वह फूट गया। फिर चारो ने मेरी पत्नि के गले से सोने का मंगलसूत्र, बीजासेन, गले का हार खीन लिया। और अज्ञात चारो बदमाो के द्वारा मेरी मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स क्रमांक एमपी36 एमएच3788 स्टार्ट करके ग्राम गोरा की तरफ भाग गये। उन्होने राहगीरो की मदद लेकर सामुदायक स्वाथ्य केन्द्र आये जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने इनकी रिर्पोट पर अज्ञात चार व्यक्तियो के धारा 379 के साथ अन्य धाराओ में मामला दर्ज किया है। 

Post a Comment

0 Comments