पृथ्वीपुरः- कोरोना संक्रमण महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने की दिशा में प्रशासन द्वारा निरंतर कार्यवाहियां की जा रही है। और रोको टोको अभियान के तहत फुब्बारा तिराहा पर बेवजह घुम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई।
फुब्बारा तिराहा पर नगर परिषद और पुलिस बल के द्वारा यहां से बेवजह निकलने बालों और बगैर किसी कार्य के बेवजह घूम रहे लोगों को आने जाने से रोका गया और उन्हे वेरीकेट लगाकर बापिस भेजा गया। और जो लोग नही मान रहे उनके खिलाफ नगर परिषद द्वारा चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 46 लोगों के चालान काटे गये और उन्हे हिदायत दी गई कि कोरोना संक्रमण का वायरस दिनों दिन पैर पसार रहा है इससे बचने के लिये हम सभी को इस वायरस की चैन को तोडना है सभी घर पर रहे और सुरक्षित रहे जिससे इस वायरस का नामोनिशान मिट सके। साथ ही मास्क निरंतर लगायें, सेनेटाइजर का उपयोग करें, बार बार हांथ धायें शोसल डिस्टेंस का पालन करें। कार्यवाही के दौरान प्रधान आरक्षक अमरदीप वर्मा, आरक्षक सजेश कुशवाहा,प्रधान आरक्षक जयसिंह, नगर परिषद से मुकेश पाल, जितेन्द्र बाल्मिक, कैलाश भारती, गिरधारी सूत्रकार, शिवचरन आदि उपस्थित रहे।
0 Comments