Header Ads Widget

पैतपुरा में बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध,ग्रामीण नहीं जाएंगे बाहर, प्रशासन से बेरिकेड्स लगाने की मांग

कोरोना कर्फ्यू का पालन करने गांव की सर्वसहमति से निर्णय, मुख्य सड़क पर लिखी चेतावनी
टीकमगढ़। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने पैतपुरा ग्राम पंचायत ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।सरपंच,सचिव सहित ग्रामीणों की सहमति से गांव में में बाहरी लोगों के आने और गांव के लोगों के बाहर जाने पर रोक लगाई गई है।गांव की मुख्य सड़क पर इसकी सूचना भी अंकित की गई है।ग्रामीणो ने मुख्य मार्ग पर बेरिकेड्स लगाने की मांग प्रशासन से की है।कोरोना कर्फ्यू का पूर्णत: पालन करने जतारा जनपद की पैतपुरा ग्राम पंचायत ने मिशाल पेश की है। विश्व व्यापी महामारी कोविड-19 वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है।जिसके आनुसार बाहरी लोगों का गांव में आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सरपंच श्रीमती तीजियाबाई कुशवाहा, सचिव राजेश मिश्रा, रोजगार सहायक जगदीश प्रसाद अहिरवार सुनील कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा,राजू कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा,रविराज सू्र्या, राजकुमार अहिरवार, साहिब अहिरवार, राहुल भास्कर आदि ने गांव की मुख्य सड़क पर इस संबंध में चेतावनी अंकित की है,ताकि बाहरी लोग इसे पढ़कर बाहर से ही लौट जाएं। पैतपुरा के ग्रामीणों का भी गांव से बाहर पाबंदी लगाई गई है। प्रतिबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य और इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रहेगी। इस आसन से ग्रामीणों ने गांव के मुख्य पहुंच मार्ग पर बेरिकेड्स लगाने की मांग प्रशासन से की है।


इनका कहना है
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए गांव की सर्वसहमति से गांव में बाहरी लोगों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया वही गांव के लोगों को भी गांव से बाहर जाने की पाबंदी लगाई गई है स्वास्थ्य इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रहेंगी।
 राजेश मिश्रा,
सचिव ग्राम पंचायत पैतपुरा

लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है उसी को देखते हुए निर्णय लिया गया है और मुख्य सड़क पर चेतावनी लिखी गई है प्रशासन से मांग की है की मुख्य पहुंच मार्ग पर बेरिकेड्स लगाए जाएं।
श्रीमती तीजियाबाई कुशवाहा,
 सरपंच ग्रामीण पंचायत पैतपुरा

Post a Comment

0 Comments