पृथ्वीपुर- कोरोना सक्रमितो के मरीजो की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। जिला प्रासन द्वारा पूरे जिले में लॉकडाउन लगाया है लॉकडाउन का उल्लघन कर रहे 3 व्यक्तियो को प्रशासन द्वारा अस्थाई जेल भेजा है।
नगर सहित सम्पूर्ण जिले में कोरोना सक्रमित मरीजो की संख्या बढती जा रही है और प्रशासन द्वारा बार बार नागरिको से अपील करने के बाबजूद भी घरो से बाहर निकल रहे है। जिससे सक्रमण फैलने का अंदेा बना रहता है। शुक्रवार को प्रशासन के एसडीओपी संतोष पटेल, थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी, सीएमओ प्रदीप ताम्रकार, सहित संयुक्त अमले के द्वारा फुब्बारा तिराहा पर बगैर किसी कार्य के घूम रहे लोगो को रोककर पूछताछ की लेकिन उन लोगो के द्वारा सही जबाब नही देने पर उन्हे खुली जेल में रखा गया। जिसमें तीन लोगो को खुली जेल में रखकर कोरोना गाइड के उल्लघन करने की सजा दी गई। थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि निरंतर लोगो से घर में रहने की अपील कर उन्हे हिदायत भी दी जा रही है लेकिन कुछ लोग मान नही रहे और समय समय पर पुलिस के द्वारा गाइड लाइन का पालन कराने के लिये पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों के तहत गाइड लाइन का पालन कराने की दिशा में यह पहल की जा रही है। साथ ही प्रतिदिन पुलिस की टीम नगर परिषद अमला, राजस्व विभाग की संयुक्त टीमो के द्वारा निरंतर कोरोना सक्रमण को रोकने के लिये नगर सहित ग्रामो में कई तरह से लोगो को जागरूक कर रही है। और जो लोग नही मान रहे है उन्हे सबक सिखाने का कार्य भी किया जा रहा है।
0 Comments