Header Ads Widget

एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस विधायक राकेश गिरी के द्वारा जिला अस्पताल प्रबंधन को की गई प्रदत्त


विधायक राकेश गिरी के द्वारा दो मेडिकल सम्बन्धित वाहनो को दिखाई गई हरी झंडी

टीकमगढ़। गुरुवार के दिन विधायक राकेश गिरी शहर के राजमहल चौराहे से दो मेडिकल संबंधित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें एक वाहन ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वेन जिसको एनआरएचएम को भोपाल द्वारा प्रदत्त किया गया एवं विधायक राकेश गिरी के द्वारा विधायक निधि से 23 लाख की राशि से एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जिला अस्पताल प्रदत्त की गई। अब शहर में लोगों को जिला अस्पताल ब्लड डोनेट करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि जिला अस्पताल प्रबंधक को ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वेन एनआरएचएम भोपाल के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर ब्लड एकत्रित करेगी एवं जिला अस्पताल तक ब्लड पहुंचाएगी जिस भी व्यक्ति को ब्लड डोनेट करना पड़ेगा उस व्यक्ति को सिर्फ कॉल लगाना पड़ेगा और वाहन आपके घर आ जायेगा और आप ब्लड डोनेट कर सकते हैं। वही विधायक राकेश गिरी के द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जिला अस्पताल को सौंपी गई है जिसमें हृदय रोग संबंधित मरीजों का इलाज किया जाएगा वहीं इसमें कोविड-19 संबंधित इलाज भी किया जाएगा। इन दोनों वाहनों का विधायक राकेश गिरी एवं जनप्रतिनिधि और डॉक्टरों के द्वारा आज शुभारंभ कर दिया गया है । विधायक राकेश गिरी ने बताया कि आज मेरे द्वारा दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर जिला अस्पताल प्रबंधन को सौंपी गई है जिसमें ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन वेन एनआरएचएम वाहन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ब्लड एकत्रित किया जाएगा पहले लोगों को ब्लड डोनेट करने जिला अस्पताल जाना पड़ता था लेकिन अब असुविधा और भी आसान हो गई है अब जिस भी व्यक्ति को ब्लड डोनेट करना पड़ेगा उसे सिर्फ इस वाहन को कॉल करना पड़ेगा यह वाहन आपके घर तक पहुंच जाएगा जिससे आप ब्लड डोनेट कर सकेंगे। भाई विधायक राकेश गिरी ने कहा कि विधायक निधि से 23 लाख की राशि से एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जिला अस्पताल प्रबंधन को सौंपी गई है जिसमें हृदय रोग संबंधित मरीजों का इलाज किया जाएगा वही जो व्यक्ति पहले झांसी, गवालियर, सागर इलाज कराने नहीं जा पाते थे अब उन्हें यह एंबुलेंस भोपाल इंदौर तक इलाज कराने के लिए ले जाएगी। ज्ञात हो कि विधायक राकेश गिरी के द्वारा लगातार कोरोना काल मे जरूरतमंद लोग एवं कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अच्छी सी अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस मौके पर डॉक्टर विकास जैन, डॉक्टर धीरेंद्र चौरसिया, लैब टेक्नीशियन आशीष, भाजपा नेता प्रत्यंतर शंघाई, मंडल अध्यक्ष रोहित वैसाखकिया, अमित साहू, पूर्व पार्षद पिंटू मिश्रा, राजू गुप्ता, रमजान खान कल्लू सहित अस्पताल कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments