Header Ads Widget

एक 22वर्षीय कालीचरण केवट ने टावर मे लगाई फांसी


सिंगरौली/पचौर l एक बीस वर्षीय युवक की टावर मे फांसी लगाने से मौत हो गई।मृतक कालीचरण केवट पिता स्व.रामेश्वर केवट साकिन पचौर थाना बैढ़न जो कि कल शाम 8से9 बजे के दरमियान घर से बिना बताए बाहर निकला ,रात में घर नहीं आया तो घर वालों ने सुबह खोजबीन शुरू ही किया था कि मिडिया से पुलिस को जानकारी प्राप्त होने के बाद परिजनों को सूचना मिली कि ग्राम तेलाई आईटीआई हास्टल के पास एक टावर मे लटकी हुई है जिसको पहचान करने पर परिजनों ने बताया कि इसका नाम कालीचरण है। आपको बता दें कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था इसी तरह मृतक के पिता भी फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त की थी

Post a Comment

0 Comments