पृथ्वीपुर- मध्यप्रदे सरकार के द्वारा 18 से 44 वर्ष के लोगो को टीकाकरण प्रारंभ लगना कराना प्रारंभ किया गया है। और उसके लिये निवाडी जिले में केवल एक मात्र केन्द्र निवाडी में बनाया गया है। जिससे पृथ्वीपुर विधानसभा के लोगो को परेशानी का सामना करना पडेगा।
नगर एवं क्षेत्र के अमित श्रीवास्तव, रोबी रजक, अल्ताफ खान, मनोज रावत, वंटी साहू, आोक यादव, सावंत अहिरवार, सुनील दुबे, गने विवकर्मा, अनिल मिश्रा, अनवे पाण्डेय, शशांक शेखर रावत, आदि क्षेत्रवासी ने आरोप लगाया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी टीकमगढ के द्वारा प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 18 से 44 वर्ष के लोगो को वेक्सीनेन लगाने के लिये कार्य प्रारंभ हुआ है जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेन कराने पर या आरोग सेतू एप्प पर अपना मोवाइल नम्बर इण्टर करके अपना रजिस्ट्रेन कराकर वेक्सीनेशन सेंटर पर पहुचकर फोटो युक्त आईडी लेजाकर वेक्सीनेशन कराना है। लेकिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी के द्वारा निवाडी जिले में उत्कृष्ट उच्चरत माध्यमिक विद्यालय को मात्र जिले में एक स्थान पर वेक्सीनेशन केन्द्र बनाया है। जबकि कोरोना सक्रमण के बढते प्रकोप के चलते जिले के कलेक्टर के द्वारा गाइड लाइन जारी कर आवागमन पूर्ण रूप से बंद किया गया है ऐसे में युवा वेक्सीनेन कराने के लिये निवाडी कैसे जायेगे। लोगो ने कलेक्टर आशिष भार्गव से मांग करते हुये कहा कि 18 से 44 वर्ष के लोगो को वेक्सीनेशन कराने के लिये पृथ्वीपुर क्षेत्र के लिये वेक्सीनेन केन्द्र स्थापित कराया जाये। जिससे लोग आसानी से अपना रजिस्ट्रेन कराकर वेक्सीनेशन करा सके।
0 Comments