पृथ्वीपुरः-जेरोन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 18 वर्ष से ऊपर बालों को वैक्शीनेशन के 150 डोज लगाये गये।
कोविड 19 महामारी के वायरस की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे चैन तोडने को लेकर प्रशासन ने गाईड लाईन जारी कर इसकी रोकथाम के दिशा निर्देश दिये है जिसके तहत लोगो को मास्क लगाना अनिवार्य, अनावश्यक घर से निकलने की मनाही, शोसल डिस्टेंस का पालन करना, सेनेटाइजर का उपयोग करना, आदि के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये है। और वैक्शीनेशन का निरंतर कार्य प्रगतिरत है उसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेरोन में स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा वैक्शीनेशन किया गया जिसमें जेरोन नगर के शशांक शेखर रावत, अभय पुष्पकार ,चंचल विदआ, आदर्श पाण्डेय, अनमोल रावत, अनुज चिन्टू यादव, सहित 18 वर्ष से ऊपर 150 युवाओं को वैक्शीनेशन का डोज लगाया गया। वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग के डॉ अभिषेक पस्तोर, रामू चौहान, दिवाकर पाण्डेय, आभा तिवारी, ऊषा अहिरवार, रीना उईके, आदि साथ रहे।
0 Comments