ग्राम रायपुर पहुंचकर विधायक राकेश गिरी ने पीड़ित किसान की ली जानकारी
टीकमगढ़। मवई ग्राम अंतर्गत रायपुर गांव में बीते दिनों आकाशीय बिजली गिरने से नुन्नू पाल किसान की 35 बकरियां की मौत हो गई इसकी सूचना लगने पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा जहा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इसकी जांच पड़ताल की एवं किसान को शासन से मुआवजा दिलाने की बात कही है वहीं गुरुवार के दिन विधायक राकेश गिरी ने ग्राम रायपुर किसान नुन्नू पाल के निवास पर पहुंचे जहां विधायक राकेश गिरी ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए गांव का निरीक्षण किया इस दौरान विधायक राकेश गिरी ने बताया कि रायपुर ग्राम के किसान नुन्नू पाल की दिनांक 18 तारीख को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 35 बकरियां की मौत हो गई। जिसका आज मेरे द्वारा पहुंचकर निरीक्षण किया गया वहीं विधायक राकेश गिरी ने बताया कि नुन्नू पाल को शासन की तरफ जो राशि निर्धारित है जिसमे 1 लाख 5 हजार रुपये की राशि नुन्नू पाल को दिलाई गई वही मेरे द्वारा भी नुन्नू पाल के परिवार को 10 हजार रुपए राशि स्वीकृत की एवं और भी जो भी संबंधित मदद होगी वह मेरे द्वारा एवं सरकार के द्वारा की जाएगी जिससे कि उनके घर का भरण पोषण हो सकेगा वही विधायक राकेश गिरी के द्वारा गांव के लोगों को वैक्सीनेशन कराने को लेकर प्रेरित किया गया एवं विधायक राकेश गिरी ने कहा कि नुन्नू पाल के परिवार को जो भी सहायता की जरूरत होगी वह मेरे द्वारा पूरी की जाएगी वही विधायक राकेश गिरी ने पाल के परिवार को पात्रता पर्ची दिलाने के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर प्रत्येन्द्र सिंघई, रोहित वैशाखिया, राजेंद्र राजू यादव, दिनेश यादव पहाड़ी, राजा लोधी, महेंद्र यादव, पप्पू यादव, मुन्नालाल यादव, उदय सिंह, नत्थू रैकवार सहित अनेक ग्रामीण जन मौजूद रहे।
0 Comments