Header Ads Widget

श्मशान घाट के लिए रास्ता न होने से आक्रोसित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम ।

अमित श्रीवास्तव मड़ावरा 

तहसील मड़ावरा के समीपवर्ती ग्राम रनगांव में श्मशान घाट के लिए उचित रास्ता न होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया उन्होंने एक  महिला की अर्थी को बीच सड़क पर रखकर जाम लगाकर अपनी समस्या के समाधान की मांग करने लगे । ग्रामीणों का कहना है की उन्हें श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए मार्ग में बाधा बन रही, इसके अलावा सड़क जाम करने को लेकर उनकी कुछ अन्य मांगे भी बताई गई। हालांकि बाद में थाना मड़ावरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेते हुए। लोगों को समझाया। जिसके बाद वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार हो सका।
   तहसील मुख्यालय मड़ावरा से सटे हुए ग्राम रनगांव में रविवार के सुबह 80 वर्षीय वृद्ध महिला जगरानी पत्नि जूजे अहिरवार का निधन हो गया। परिवारिकजन महिला के अंतिम संस्कार हेतू अन्त्येष्टि स्थल ले जा रहे थे। किन्तु रास्ते में तार फेंसिंग हो जाने के चलते उन्हें निकास मार्ग न मिला। और रास्ते में बेहद झाड़ी-झंखाड़ पनप जाने से श्मशान घाट तक निकल पाना भी मुश्किल बना हुआ था। चूंकि ये तार फेंसिंग किसानों द्वारा अपने खेतों की सुरक्षा के लिहाज से की गई थी। जब लोगों को रास्ता बंद मिला तो आक्रोशित होकर शव को बीच सड़क पर रखकर लकड़ी व कंडों से बंद कर दिया गया। इस दौरान करीब दो घण्टे तक वाहनों का आवागमन बन रहा। जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली। थाना मड़ावरा पुलिस उपनिरीक्षक अभय पाल सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को शांत कराया और अवरुद्ध मार्ग को खुलवाया। तब जाकर महिला का अंतिम संस्कार हो सका।

Post a Comment

0 Comments