समाज सेवा के कार्यों में , सहयोग कर समाजसेवी बढ़ा रहे अपने हाथ आगे।
टीकमगढ। युवा समाजसेवी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज अहिरवार ने एक बार फिर समाज सेवा एवं अपने महापुरुषों की सेवा के कार्यों में अपना हाथ आगे बढ़ाया। तहसील मोहनगढ़ की ग्राम पंचायत गोर मैं बस स्टैंड पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा निर्माण का विशाल कार्य चल रहा है जिस के कार्य निर्माण हेतु क्षेत्रीय लोग एवं जिले के समाजसेवी भी अपना अपना सहयोग देकर इस कार्य को पूरा करने हेतु जोर दे रहे हैं। अंबेडकर समिति गोर के सदस्यों ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के स्टैचू लगाने की न्यू हम लोगों ने जब से रखी है तब से हम लोगों को क्षेत्रीय समाज एवं समाजसेवियों का भरपूर सहयोग प्रदान हो रहा है, वही कांग्रेस के नेता पंकज अहिरवार ने भी अंबेडकर कमेटी के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि अभी हमारी तरफ से यह छोटा सा सहयोग है आगे जो परिस्थितियां बनेगी उसे हल किया जाएगा।
राकेश भास्कर की रिपोर्ट..
No comments