कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए आगे आई मातृशक्ति।
(राकेश भास्कर)
मोहनगढ़। जिले में कोविड-19 के संक्रमण की संख्या में विगत दिनों से हो रही बढ़ोतरी को दृष्टिगत रखते हुए, स्वास्थ्य हित के उद्देश्य से ग्रामीण आजीविका मिशन मैं ग्रामों में गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गांव में कोरोना से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कहीं दीवाल पेंटिंग के माध्यम से तो कहीं ग्रामीणों को शपथ दिलाई जा रही है। मध्यप्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड जतारा के ग्राम कांटी बनगांय मैं एनआरएलएम हीरा देवी ने अपने समूह के साथ गांव की चौक चौराहों पर कोरोना के बचाव का दीवारों पर चार्ट बनाकर लोगों को अवेयरनेस किया। इस संकटकालीन समय में उन्होंने गांव गांव जाकर लोगों को स्वस्थ रहने के उपाय बताएं साथ ही सभी लोग घर पर रहे, बिना वजह के घर से बाहर ना निकले यह लोगों से अपील की, साथ ही क्षेत्र में इस प्रकार के कार्य की लोगों ने बहुत प्रशंसा की इसीलिए उन्होंने कहा क्षेत्र में यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।
0 Comments