पृथ्वीपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चलाए जा रहे रोको टोको अभियान के तहत पुलिस का मीठा अंदाज देखने को मिला है
निवाड़ी जिले की पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे रोको टोको अभियान के तहत मंगलवार को नगर शहर समूचे क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में एसडीओपी संतोष पटेल के द्वारा एक नायाब तरीका शुरू किया गया है जिसमें उनके द्वारा रानीगंज तिगेला पर बने चेक पोस्ट नाके पर आने जाने वाले टीकमगढ़ की सीमा की ओर से लोगों को रोका और चॉकलेट बिस्कुट देकर उन्हें वापस लौट आया साथी अनावश्यक घूमने फिरने वालों मंदिर जाने वालों और मिलने जुलने वालों को प्यार से उसी रास्ते में वापस किया इसी के साथ नायाब तरीके में बिस्किट का पैकेट चॉकलेट के साथ स्नेकर और फूल देकर वापस लौट आया और इन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया नई गतिविधि के माध्यम से एसडीओपी संतोष पटेल मैं अपने सहयोगी टीम के साथ जिसमें पटवारी अमित गुप्ता आरक्षक राहुल मिश्रा आरक्षक कुमार शानू, के साथ शिक्षा विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग का कोरोना योद्धा के रूप में अपना फर्ज निभाकर शासन की गाइड लाइन का पालन कराने में आगे हैं l
0 Comments