अमित श्रीवास्तव मड़ावरा
साढूमल के नजदीक सतवांसा के हार में रविवार के दोपहर अचानक ट्रांसफार्मर से उठी आग की चिंगारी से एक किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली थ्रेसर एवं एक गाय और दाै बछडों की मौत हो गई साथ ही करीब 10 कुंटल गेहूं का भूसा एवं खेत में लगी हुई सब्जियां झोपड़ी में रखा सामान जलकर राख हो यह हादसा खेत पर रखे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से हुआ चिंगारी से खतपतवार में आग लग गई और तेजी से हवा चलने से आग और भड़क गई जिससे खेत में लगी सब्जियों के पौधे आग से झुलस कर नष्ट हो गए भी पकड़ जिसकी वजह से तमाम सब्जियों के पौधे नष्ट हो गए । इस अग्नि कांड में किसान को लाखों का नुक़सान हो गया है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद करवाई तथा ललतिपुर कन्ट्रॉल रूम को सूचना दी गई करीब 1 घटे में मौके पर पहुंची दमकल ने लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया ।
जानकारी के अनुसार साढूमल गांव का भोले कुशवाहा पुत्र नाथूराम कुशवाहा निवासी साडूमल सतवांसा के एक किसान का खेत ठेका पर लिए हुए था वहां पर वह सब्जी लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने जाता था अचानक ट्रांसफॉर्मर मैं से चिंगारी निकलने की वजह से ट्यूबेल पर रखी फसल में जा गिरी जिसकी वजह से किसान को भारी नुकसान हुआ इस घटना से गांव में चर्चा का विषय बना हुआ ह लोगों में इस बात की नाराजगी थी कि बिजली विभाग लगातार लापरवाही बरत रहा है जिसकी वजह से ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं। बार-बार शिकायत के बाद भी जर्जर तार नहीं बदले जा रहे हैं जो लोगों की जानवरों की मौत का कारण बन रहे हैं।
0 Comments