जतारा । जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पैतपुरा का एक अनोखा मामला सामने को आया है। जहां रोजगार सहायक का स्थानांतरण जनपद सीईओ आनंद शुक्ला ने अपने मनमाने ढंग से कर दिया है। वहीं आदेश में क्रमांक नंबर और तारीख डालना ही भूल गए है और बिना तारीख वाला आदेश रोजगार सहायक को थमा दिया। देश कोरोना जैसे संकट से जूझ रहा है। और जनपद सीईओ को स्थानांतरण करने की परी है।भले ही 1 मई से अधिकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर होने थे लेकिन उस पर भी अब कोरोना ग्रहण लग गया है। और ऐसे में अधिकारी कर्मचारियों के स्थानांतरण पर रोक लगी होने के बाबजूद भी जनपद सीईओ ने सभी नियमों को दरकिनार करते हुए रोजगार सहायक का ट्रांसफर कर दिया और नए रोजगार सहायक मनीष यादव को ग्राम पंचायत पैतपुरा मे पदस्थ कर दिया।जिसको लेकर ग्रामीण कमलेश कुशवाहा,नरेंद्र साहू,राजीव कुशवाहा,राजेंद्र,रघुवीर अहिरवार सहित ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कलेक्टर से रोजगार सहायक के स्थानांतरण आदेश को निरस्त करने की मांग की है।
0 Comments