Header Ads Widget

परमार्थ समाज सेवी संस्था ने की थाना प्रभारी मोहनगढ़ के साथ बैठक, कराया अपने कार्यों से अवगत।

राकेश भास्कर की रिपोर्ट..
टीकमगढ़। जिले के  मोहनगढ थाने मे सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के साथ कोरोना जागरूकता पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया की समाज में जागरूकता की जरूरत है हम और आप मिलकर समाज  को कोरोना जैसी वैश्विक माहामारी से बचा सकते है, सामाजिक कार्यकर्ता विवेक अहिरवार ने सहमति  जताते हुए कहा की हमलोग ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाओ के उपाय बता रहे है जैसे साबन से बार बार हाथ धोते रहे सेनिटाइजर का उपयोग करे सोसियल डिस्टेंस बनाये मुंह पर   मास्क का उपयोग करे इत्यादि उपाय बता कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और नये थाना प्रभारी को परमार्थ समाज सेवी संस्थान के कार्यो से भी अवगत कराया जिसकी उन्होंने बड़ी सराहना की और कहा कि समाज के भले के लिए आप काम करते रहिए जहां पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो हमें निसंकोच अवगत करें, समाज के उत्थान के लिए प्रशासन आपके कंधे से कंधा मिलाकर चलने को स्वीकार है।

Post a Comment

0 Comments