पृथ्वीपुर। कोरोना सक्रमण महामारी को रोकने की दिशा में प्रासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे है और कोरोना कर्फ्यू का उल्लघन करने वालो को पुलिस के द्वारा तरह तरह से दण्डित कर सवक सिखाया जा रहा है।
निवाडी जिले के रानीगंज चैकपोस्ट से लगे टीकमगढ जिले की सीमा पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लघन कर रहे बाइक सवारो को एसडीओपी संतोष पटेल ने उन्हे रोककर पहले बापिस जाने के लिये कहा जब वह नही माने तो इन सभी को इनकी बाइके एक रस्सी में बाधकर गाडी में पेट्रोल होने, टायर में हवा होने के बाद भी कोरोना कर्फ्यू का उल्लघन करने पर इन्हे दण्डित करते हुये बाइको सहित इन्हे आधा किलोमीटर मोटरसाइकिल पैदल चलाकर दण्डित किया और इन्हे समझाइस देकर वापिस लौटाया। जिले की सीमा पर लगे रानीगंज चैकपोस्ट में तैनात पुलिस राजस्व, स्वाथ्य, शिक्षा विभाग की टीम ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लघन करने वाले को बहुत बडी सीख दी एवं निवाडी जिले के कलेक्टर आशीष भार्गव के द्वारा मेडिकल इमरजेंसी के अतिरिक्त आमजन के आवागमन को प्रतिबंधित किया है। पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के मार्गर्दान एवं निर्देशन में पुलिस कोरोना सक्रमण को नियत्रित करने के लिये वेवजह घूम रहे लोगो को इनके द्वारा सबक सिखाया जा रहा है और इसी के साथ उन्हे संकल्प भी दिलाया जा रहा है। साथ ही सहयोग भी किया जा रहा है। इसी क्रम में रानीगंज चैकपोस्ट पर एसडीओपी संतोष पटेल, पटवारी अमित गुप्ता, आरक्षक राहुल मिश्रा, कुमार सानू की टीम ने दो गज के फासले में रखते हुये एक रस्सी से पांच बाई सवारो की गाडियो को बांधकर आधा किलोमीटर तक बाइक सहित पैदल चलाकर एक अनूठे अंदाज में सबक सिखाया है। जिसमें कुछ लोग शादी में, कुछ लोग मंदिर के दर्शन करने, और एक तो ऐसा भी था जो पत्नि के लिये तरबूज खरीदने जा रहा था। सभी को संकल्प दिलाया कि लॉकडाउन का पालन करेगे। और कडक धूप में लिया संकल्प का उल्लघन भी नही करेगे।
0 Comments