समाजसेवियों ने समाज सेवा में दिखाई रुचि, सेवा भाव के बढ़ाए हाथ आगे।
नेताओ की जगह विनय प्रताप सिंह समाज सेवी कर रहे है लोगो की मदद
आज सुबह सुबह जब मुझे पता चला की कोविड- कियर सेंटर टीकमगढ मैं
जसबंत सिंह गौर जी को ऑक्सीजन की आवश्यकता है तभी कथित प्रयासो के बाद उनको ऑक्सीजन सिलेंडर की निःशुल्क बिबस्था की और खुद अपनी गाड़ी मैं रख कर उनको कोविड सेंटर मैं उपलब्ध कराया और उन्होंने बताया कि बहुत खुशी होती है कि किसी की जिंदगी बचाने मैं हम कुछ सहयोग करते है और विनय प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे बहुत से हमारे भाई बहिन भर्ती है कोविड सेंटर मैं उन्हें भी इसी तरह ऑक्सीजन की अबस्यकता है जल्द सभी की मदत की जाए जिससे लोगो की जान बचाई जाए
No comments