Header Ads Widget

जरूरतमंदों को जैन समाज के द्वारा भोजन कराया जा रहा मुहैया


पृथ्वीपुर । नगर के सकल दिगम्वर जैन समाज के द्वारा कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंदों को पका हुआ भोजन पहुंचाया जा रहा है।
दिगम्वर जैन समाज के द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत कोरोना पॉजिटिव,होमकोरोन्टाईन परिवार, और गरीब, मजदूर परिवार एवं जरूरतमदो के लिये शुद्व सात्विक भोजन की व्यवस्था महावीर जयंती 25 अप्रैल से उक्त मुहिम शुरू की गई है। जैन समाज के द्वारा पके हुये भोजन के पैकिट प्रतिदिन तहसील परिसर में बने कन्ट्रोल रूम के साथ वास्तिव गरीब जरूरत मदो को उनके घरो तक पहुचाने का कार्य जैन समाज के द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार को नगर के आदिवासी वस्ती में जैन समाज के द्वारा स्वयं भोजन के पैकिट वितरित किये और उन्होने नागरिको से अपील की कि आप घर में रहे सुरक्षित रहे, मास्क अनिवार्य रूप से लगाये, शासन के नियमो का पालन करे। और जिसे वास्तविक भोजन की आवयकता है वह जैन समाज के लोगो से सम्पर्क करे। जिससे उन तक समय पर भोजन की व्यवस्था कर पहुचाया जा सके। भोजन वितरण में प्रेमचंन्द्र जैन, विमले जैन, कमले जैन कल्लू, अखिले जैन, महेन्द्र जैन, सुधीर जैन, पदम जैन, आदि ने गरीबो के लिये इस लॉकडाउन में यह मुहिम चलाई है। 


Post a Comment

0 Comments