पृथ्वीपुर । जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ज्यौमौरा के गरार खिरक पर पिछले एक सप्ताह से जला पडा हुआ है जिससे लोग परेान है।
ग्राम के आशोक यादव, देशराज केवट, सीताराम रैकवार, मुकेश रैकवार, आदि ग्रामीणो ने विद्युत मण्डल के कार्यपालन अभियंता से मांग करते हुये कहा कि ग्राम गरार खिरक में शंकर जी मंदिर के पास लगा ट्रास्फार्मर पिछले एक सप्ताह से खराब पडा हुआ है। और बार बार हेल्पर से मांग करने के बाद भी उसके द्वारा उसे सुधार नही कराया जा रहा है। जिससे इन दिनो भीषण गर्मी के मौसम और कोविड 19 से बचाव के लिये शासन द्वारा घर पर रहने की हिदायत दे रहे है। और घर के बिजली ना होने से कूलर पंखे सहित मनोरंजन के साधन नही चल पा रहे है जिससे ग्राम वासी परेान है और जल्द सुधारने की मांग की है।
0 Comments