Header Ads Widget

कलेक्टर नगर का किया औचक निरीक्षण दिये निर्देश । नैगुवा पंचायत सचिव को किया निलविंत

पृथ्वीपुर- जिले के कलेक्टर आशीष भार्गव ने शुक्रवार को नगर का औचक निरीक्षण किया जिसमें कोविड 19 की गाइड लाइन के दिशा निर्देशों के तहत निरीक्षण कर कोविड से बचाव के उपाय पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिये है।
 
कलेक्टर आशीष भार्गव शुक्रवार की दोपहर 1 बजे नगर के फुब्बारा तिराहा पहुचे जहां उन्होने गाडी से उतरकर जायजा लिया। उसके बाद प्रासनिक अमले के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुये बस स्टेण्ड, बाजार रोड, चौक बाजार, लुकमान चौराहा, सहित नगर में पैदल भम्रण किया। और कोविड 19 संक्रमण के लिये जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार पालन कराने की दिा में उन्होने बारिकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत संबधित प्रशासनिक अधिकारियो से चर्चा की। चर्चा उपरांत दिशा निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम तरूण जैन, एसडीओपी संतोष पटेल, तहसीलदार अनिल तलैया, नायब तहसीलदार राजेश भिण्डे, थाना प्रभारी नरेन्द्र त्रिपाठी, सीएमओ प्रदीप ताम्रकार सहित बडी संख्या में प्रशासनिक अमला एवं पुलिस बल मौजूद रहा। वही कलेक्टर आशीष भार्गव नगर से सीधे ग्राम पंचायत नैगुवा पहुचे जहां पर कोविड 19 गाईड लाइन का पालन नही होना और मौके पर पंचायत के सचिव उम्र सिंह यादव का नही मिलना और कलेक्टर ने स्वयं लोगो से गाइड लाइन का पालन करने के लिये हिदायत भी दी। उसके बाद जिला पंचायत सीईओ स्वेदश मालवीय के द्वारा पंचायत सचिव उम्र सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से कार्य में लापरवाही पाये जाने से निलविंत कर दिया।

Post a Comment

0 Comments