Header Ads Widget

जिला न्यायालय परिसर मैं, न्याय मूर्तियों, न्यायिक कर्मचारियों एवं वकीलों को दी गई कोविड-19 की बैक्सीन।

जिला न्यायालय परिसर में, न्यायिक कर्मचारियों एवं वकीलों को दी गई कोविड-19 की वैक्सीन

टीकमगढ़। जिला न्यायालय विधिक प्राधिकरण कार्यालय मैं आज यानी कि शुक्रवार को दी गई न्यायिक कर्मचारियों एवं वकीलों को कोविड-19 की वैक्सीन। न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश श्रीधर ने बताया कि कुछ दिनों पहले  डीजे श्री मती इंद्रा सिंह  को इस विषय में पत्र के माध्यम से हम लोगों ने अवगत कराया था। और मांग की थी की न्यायालय परिसर में ही वैक्सीन का कार्यक्रम रखा जाए। जिस विषय को श्रीमती इंदिरा सिंह ने  जिला प्रशासन तक  रखा और हम लोगों की मांग को पूरा किया गया , इसलिए हम सभी न्यायिक कर्मचारी मध्य प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के आभारी है। इसी संदर्भ मेंश्रीमान कलेक्टर महोदय ने आज न्यायालय परिसर में ही कोविड-19 का कार्यक्रम रखा जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के सभी न्यायिक कर्मचारियों एवं वकीलों को कोविड-19 वैक्सीन लगाया गया हम लोग इस वैक्सीन को लगवा कर बहुत अच्छा महसूस कर रहे है । और हमारे दिलों में जो कोविड-19 भय बना हुआ था उससे मुक्त हो गए हैं, वही जिला बार उपाध्यक्ष आवलेश नापित ने जिले के सभी कर्मचारियों एवं आम नागरिकों से अपील है कि कॉविड वैक्सीन का टीका लगवाएं और जिले एवं प्रदेश तथादेश को कोविड-19 के कहर से मुक्त कराएं। इस कार्यशाला में श्री मनोज वर्मा, नीरज यादव, योगेश खरे, विवेक श्रीवास्तव, अंशुल शर्मा, लखन सहित सभी न्यायिक कर्मचारी एवं वकील मौजूद रहे।

राकेश भास्कर की रिपोर्ट...

Post a Comment

0 Comments