Header Ads Widget

कोविड-19 के बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में समाज सेवी संस्था ने लोगों को किया जागरूक।

गांव गांव जाकर जिंदगी न मिलेंगी द्वारा अभियान के तहत किया जा रहा कोरोना के प्रति जागरुक

 टीकमगढ़ जिले की मोहनगढ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम जगतनागर नंदनपुर नादिया कोड़िया बंनगाय  दरगाय काटी बरेठी अचर्रा ज्ञाजीतपुर  बहादुर पूरा ख़ाकरोंन राजेन्द्र नगर शंकरगढ़ टपरन आदि  ग्रामों में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है कोरोना संक्रमण माहमारी की इस दूसरी लहर ने सहर के साथ साथ गांव में भी संक्रमण फैल रहा है गांव को इस  संक्रमण के बचाना अति आवश्यक है कोरोना संक्रमण से रोकने औऱ आम जन से जन जागरूकता लाने के लिए परमार्थ समाज सेवी संस्थान के द्वारा बुंदेलखंड के सभी जिलों में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें संसथान के वालंटियर्स सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं प्रचार प्रसार की गतिविधियों के साथ जानता तक यह सन्देश पहुँचाया जा रहा है की मास्क लगाये सोशल डिस्टेंस का पालन करें सैनीटाइजर का उपयोग करे सैनीटाइजर  न होने पर साबन से बार बार हाथों को धोते रहे वालंटियर घर घर जाकर  लोगों को जागरुक कर रहे है और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं एवं जरुरत पर ही बाहर जाए जरूरत को थोड़ा कम करे आश पाश बेबजय भीड़ न होने दे अगर कोई  सरकार के   नियमों का पालन नही कर रहा है तो तत्काल प्रसाशन को सूचित करें  परमार्थ समाज सेवी संस्थान के राज्य संयोजक मानवेन्द्र सिंह के निर्देशन में एवं कोरोना जगररूकता कार्य क्रम मे संस्थान के कार्य कर्ता  रोहित नापितविवेक अहिरवार सोनू घोष संस्था के वालेंटियर्स रामप्रसाद केवट कुलदीप चौबे जिंदगी न मिलेगी दोबारा जगरूकता कार्य क्रम किया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments