Header Ads Widget

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक।


मडावरा /ललितपुर (अमित श्रीवास्तव)। जिला सहकारी बैंक लि.ललितपुर एवं सहकारिता विभाग ललितपुर द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया  सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ भानुप्रताप सिंह ने कहा कि महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है महिलाएं सफलता के शिखर पर पहुंचकर घर और समाज का नाम रोशन कर रही हैं सरकार भी महिलाओं की सुरक्षा के प्रति बेहद गंभीर है किसी भी संकट की घड़ी का डटकर मुकाबला करें अत्याचार सहन न करें महिलाएं आत्मनिर्भर बनें बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटे व बेटी में फर्क न समझें बेटियां किसी से कम नही हैं नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए महिलाओं को आगे आना होगा क्योंकि महिलाओं के सम्मान और सशक्तीकरण के बिना कोई भी देश सशक्त नहीं हो सकता है जागरूकता ही बचाव है, सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं सरकार हमेशा महिलाओं की सहायता के लिए तैयार है

मडावरा कस्बे में उप महाप्रबंधक अजीत सिंह व दीपक मिश्रा ने बैंक के तत्वावधान में मिशन शक्ति के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में महिलाओं को नारी सशक्तीकरण नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन व आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया गया शाखा प्रबंधक रामनरेश यादव ने कहा कि विपत्ति के समय वूमेन हेल्पलाइन नंबर 1090, मेडिकल सहायता के लिए 102 व एमरजेंसी में 112 में सूचित करें इस दौरान कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के केसियर अखिलेश कुमार तिवारी सहयोगी खुमानलाल एवं समस्त सह समिति मडावरा साैरई गिदवहा पाराैल धाेरीसागर आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments